Auto Expo 2020 का आगाज़

AUTO EXPO 2020

ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह मीडिया इवेंट के साथ ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत हो चुकी है। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो है। दो दिन के मीडिया इवेंट के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसकी शुरुआत में ही मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक-कार फ्यूचरो-ई की झलक देखने को मिली। इस बार एक्सपो में फोर्ड, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, ऑडी, जीप, वॉल्वो, लेक्सस और होंडा जैसी 9 बड़ी कंपनियां नहीं पहुंची हैं। हालांकि चीन से ग्रेट वॉल मोटर्स और एमजी जैसी कंपनियां पहली बार यहां आ रही हैं। एक्सपो में इस बार दुनिया भर की 90 ऑटो कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. वहीं 2018 में हुए ऑटो एक्सपो में 105 ऑटो कंपनियों ने हिस्सा लिया था.

ऑटो एक्सपो-2020 के पहले दिन यानी बुधवार को 16 कंपनियां अपने 42 वाहनों से पर्दा उठाएंगी, जबकि तीन कंपनियां अपनी तकनीक प्रदर्शित करेंगी. इस साल ऑटो एक्सपो में किआ मोटर्स Carnival MPV गाड़ी लॉन्च करेगी. साथ ही कंपनी एक्सपो में इस गाड़ी की कीमत का ऐलान भी कर सकती है.

इस बार ऑटो एक्सपो में कंपनियां हाईब्रिड, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 वाहनों से को ज्यादा पेश करने वाली है. सबसे अधिक जोर इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगा.

Previous articlePoco X2 भारत में लॉन्च, 15,999 रुपये है कीमत और 64MP कैमरा
Next articleयूपी कैबिनेट ने लगाई मुहर- सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन