Avengers Endgame ने भारत में तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, एक दिन में कमा लिए 1186 करोड़

मुबंई: मार्वल की फ्रेंचाइजी ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने अपनी रिलीज के साथ ही सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों में एंडगेम को लेकर कितना क्रेज है इसका पता टिकटों की बिक्री की स्पीड से पता लग रहा है. शुक्रवार के सारे शोज पहले से हाउसफुल हैं. फिल्म की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इसके लिए थिएटर 24 घंटे खुलेंगे. इस बीच फिल्म ने भी एक दिन में 1186 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

सोशल मीडिया पर लोग एवेंजर्स: एंडगेम को एपिक फिल्म बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैंने इस तरह की सुपरहीरो फिल्म के लिए कभी आंसू नहीं बहाए. इमोशन की भरमार. वास्तव में सबसे बड़ी फिल्म में से एक. इसे केवल अंग्रेजी में देखें. अगला शो फिर से शनिवार शाम को. Repeat..!!#AvengersEndgam.

दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या एक्सपीरियंस था. फिल्म एक्शन और इमोशन से भरपूर है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म को 5 स्टार दिए हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि फिल्म परफेक्ट एंटरटेनर है. इसमें सबकुछ है. फन, इमोशन, एक्शन और क्लेवर स्क्रीनप्ले.

बता दें, एवेंजर्स: एंडगेम मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है, जो ‘कैप्टन मार्वल’ के बाद रिलीज हो रही है. एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत सहित दुनिया में इसलिए भी उत्साह है क्योंकि ये थैनोस के ख़िलाफ़ मार्वल सुपरहीरोज़ की आख़िरी जंग है। इस बार भी आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन सभी मिल कर धावा बोलेंगे.

फिल्म के पुराने पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था. फिलहाल एंडगेम ने भारत में केवल एक दिन में 10 लाख टिकटों की बुकिंग के साथ एडवांस सेल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Previous articleदेर रात नक्सलियों ने भाजपा कार्यालय पर बोला धावा, इलाके में दहशत
Next articleअब तो शादी के सवाल पर अर्जुन कपूर ने बता दी अपनी उम्र, कहा 33 साल की उम्र में भला कैसी जल्दी