Wednesday, April 2, 2025

जवान बनी तूफान, शाहरुख की फिल्म ने रचा इतिहास, पहले दिन कमाए इतने करोड़

शाहरुख खान  की फिल्म जवान  ने रिलीज के पहले ही दिन इतिहास रच दिया है। जवान देश की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। ये बात पहले से साफ थी कि जवान ओपनिंग डे  पर धमाल मचाएगी। जैसे उसकी एडवांस बुकिंग हो रही थी उसी से ये जाहिर था कि फिल्म की ओपनिंग ग्रैंड होने वाली है। इसी वजह से फिल्म ने बॉलीवुड का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है वहीं अब शाहरुख खान के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

jawan_box_office.jpg

एडवांस बुकिंग के पहले दिन से ही रिकॉर्ड ब्रेक कर रही जवान ने अपने ओपनिंग डे पर भी बंपर कलेक्शन किया है और इस फिल्म ने पठान  और गदर 2 के साथ ही 10 फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्विटर या एक्स पर ‘जवान’ की पहले दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए गए थे। सभी एनालिस्ट का कहना था कि 70 करोड़ तक कलेक्शन कर सकती है तो फिल्म ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles