‘मोदी जी ने अपनो को छोड़ सबको लगाया गले’

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

अयोध्‍या। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी अयोध्‍या यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की चर्चा से की है। कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह पूरी दुनिया घूम चुके हैं, मगर वाराणसी के गांवों को नहीं देखा। मोदी जी ने दुनिया में तमाम जगहों पर लोगों को गले लगाया, मगर अपने ही लोगों को गले नहीं लगाया। उन्‍होंने अयोध्‍या में एकत्रित कार्यकर्ताओं से कहा कि मैंने वाराणसी में लोगों से पूछा कि क्‍या प्रधानमंत्री ने गांवों का दौरा किया, तो लोगों ने कहा- नहीं। प्रियंका गांधी की अयोध्‍या यात्रा पर बाबरी मस्जिद के मुकदमे के पैरोकार इकबाल अंसारी ने नाराजगी जतायी है।

सरकार किसी की नहीं सुन रही है

प्रियंका ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों की तकलीफ नहीं सुन रही है। उन्‍होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने आवाम को धोखा दिया। आज बेरोजगार पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक हैं।’ कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आज नौजवान नौकरियों के लिए धक्‍के खा रहे हैं। किसान पैसे की कमी के कारण आत्‍महत्‍या कर रहा है, मगर खजाने का मुंह कारोबारियों के लिए खुले हैं।

अयोध्‍या में प्रियंका

बाबरी मस्जिद मुकदमे के पैरोकार इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रियंका यहां आएं और सरयू के किनारे घूमें, फिरे चली जायें। असांरी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 बरस में अयोध्‍या के नाम पर हिन्‍दु-मुसल्‍मान को आपस में लड़ाने के सिवाय और कुछ नहीं किया है। उन्‍होंने दावा किया कि अयोध्‍या यात्रा का प्रियंका को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। इकबाल अंसारी ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी अदित्‍यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अयोध्‍या के लिए काफी काम किया है।

Previous articleक्या नीरव मोदी को भारत ला पाएगी CBI, लंदन कोर्ट में आज होगा फैसला
Next articleशुक्र ग्रह की नाराजगी बिगाड़ सकती है आपके काम, इसलिए करें ये 5 उपाय