Friday, April 4, 2025

अयोध्या मामले में मध्यस्थता पैनल ने सौंपी रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

नई दिल्ली: अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में मध्यस्थता पैनल ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट मामले पर आज सुनवाई करेगा। तभी पता चल सकेगा कि अंतरिम रिपोर्ट में पैनल ने क्या कहा है और यह विवाद मध्यस्थता के जरिये सुलझने की संभावना है अथवा नहीं।

अगर मध्यस्थता से बात बन सकती है तो उसमें कितना समय लग सकता है। मामले की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ कर रही है। पीठ के अन्य न्यायाधीश एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस. अब्दुल नजीर हैं।

शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी

पीठ ने आठ मार्च को पिछली सुनवाई पर दशकों से अदालत की चौखट पर घूम रहे राजनीतिक रूप से संवेदनशील अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद का समाधान बातचीत के जरिये तलाशने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश फकीर मोहम्मद इब्राहिम कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मध्यस्थता पैनल भेजा था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles