VHP-शिवसेना के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर एक्शन में RSS, 4 चरणों में किया प्लान तैयार

2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा जोरों पर है. जहां रविवार को विश्व हिंदू परिषद धर्म संसद करने जा रही है तो वहीं शिवसेना राम मंदिर को लेकर काफी आक्रामक हो गई है. वहीं अब इसी तर्ज पर RSS ने भी राम मंदिर निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए चार चरणों की योजना बना ली है.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में 1992 जैसे हालात, डरे-सहमे लोग जमा कर रहे हैं अतिरिक्त राशन

दरअसल, 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री दूसरा कार्यकाल दिलाने की कोशिशो में RSS ने राम मंदिर मामले में सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है. विश्व हिंदू परिषद और संतों की मदद से RSS ने चार चरणों में आंदोलन की योजना तैयार कर ली है. जहां विहिप की धर्मसभा के साथ RSS अपने चार चरणों की योजना की शरुआत करेगा, तो वहीं रविवार को अयोध्या, बेंगलुरु और नागपुर में जनसभा के साथ इसका आगाज होगा.

ये हैं वो चार चरण

पहले चरण में 25 नवंबर से देशभर में धर्म सभा का आयोजन होगा. दूसरे चरण में साधु-संत मंदिर पर तैयार किए गए मसौदे को सांसदों को सौंपेंगे. वहीं तीसरे चरण में दिल्ली में राम मंदिर के लिए 9 दिसंबर को जनसभा आयोजित की जाएगी. और चौथे और आखिरी चरण में विहिप 18 दिसंबर से राष्ट्रवादी पूजा-अर्चना और हवन कार्यक्रम चलाएगी.

Previous articleराम मंदिर बनवाकर अपने गुरु का सपना पूरा करेंगे योगी ?
Next articleसाक्षी महाराज का विवादित बयान, जामा मस्जिद तोड़ो निकलेंगी मूर्तियां