G-777G0H0RBN
Tuesday, March 18, 2025

आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का निधन, इस बिमारी की वजह से अस्पताल में थे एडमिट

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना  के पिता और मशहूर एस्ट्रोलॉजर पी खुराना  का निधन हो गया है। पी खुराना पिछले लंबे समय से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके चलते उनका दो दिन से पंजाब में मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। दो दिन पहले ही हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शुक्रवार सुबह सुबह 10.30 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। जिसके बाद से एक्टर आयुष्मान खुराना के घर शोक का माहौल है।

बता दें कि आयुष्मान खुराना के पिता पंडित पी खुराना भी मशहूर एस्ट्रोलॉजिस्ट थे। पी खुराना अपने दोनों बेटों अपारशक्ति खुराना और आयुष्मान खुराना के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। आयुष्मान खुराना की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में उन्होंने बताया, ‘हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि आयुष्मान खुराना के पिता एस्ट्रोलॉजर पी खुराना का मोहाली में सुबह 10.30 बजे निधन हो गया। हमें इस घड़ी में साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles