आजम खान ने लोकसभा में मांगी माफी, रमा देवी ने कहा ये ज़रूरत से जादा बिगड़े हैं

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी के लिए लोकसभा सदन में माफी मांग ली है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आजम खान ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनके बयान से उन्हें तकलीफ पहुंची है तो वे इस बात के लिए रमा देवी से माफी मांगते हैं। और आजम खान इतना बोलते ही के बाद बैठ गए।

लेकिन बीजेपी के सांसद इतने में कहां  मानने वाले थे वे सदन में हंगामा करने लगे। बीजेपी के सांसदों ने आजम खान के हाव-भाव पर सवाल उठाए। इस दौरान सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के हादसे का मामला उठा दिया और कहा कि इस वक्त बीजेपी को उसपर भी ध्यान देना चाहिए।

बीजेपी सांसदों ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर आपत्ति जताई। इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने आजम खान को दोबारा रमा देवी से माफी मांगने के लिए कहा। स्पीकर के निर्देश के बाद आजम खान ने एक बार फिर कहा कि रमा देवी उनकी बहन जैसी हैं, अगर उनके बयान से उन्हें तकलीफ हुई है तो वे माफी मांगते हैं। आजम खान ने कहा कि पूरा सदन उनके आचरण को जानता है।

आजम खान की माफी के बाद रमा देवी ने कहा कि उनके इस व्यवहार से देश को दुख पहुंचा है। रमा देवी ने कहा कि आजम खान की आदत सुधरनी चाहिए क्योंकि ये जरूरत से ज्यादा बिगड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि आजम खान सदन के बाहर भी ऐसा बयान देते रहते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles