अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खां ने एक बार फिर ‘गंदी बात’ कर दी है। इस बार उन्होंने किसी नेता नहीं, बल्कि मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है।
आजम खां सोमवार को मध्य प्रदेश के विदिशा पहुंचे थे। यहां के दिवंगत पूर्व राज्य सभा सांसद मुनव्वर सलीम की शोकसभा में शामिल हुए। मुन्नवर सलीम का सोमवार की सुबह निधन हो गया था। इस सभा से लौटते समय आजम का सामना मीडिया वालों से हुआ।
आजम खां का विवादित बयान
#WATCH Azam Khan when questioned by media in Vidisha,Madhya Pradesh says 'Aapke vaalid ki maut mein aaya tha'. He was in Vidisha for last rites of former Rajya Sabha MP Munawwar Salim who had passed away earlier today pic.twitter.com/d0BOIDhqNc
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2019
किसी पत्रकार ने आजम से विदिशा आने की वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि मैं यहां आपके वालिद (पिता) की मौत में आया था। अपनी बात को साफ करते हुए आजम ने दोबारा वही शब्द दोहराए।
इससे पहले आजम खां रामपुर में अपनी विरोधी भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ गंदी बात कह चुके हैं। उनके बयान पर महिला आयोग ने जवाब मांगा है। साथ ही आजम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।