JAM वाले बयान पर आजम की पत्नी ने भाजपा पर साधा निशाना !

Azam Khan's Wife Photo
लखनऊ: SP की विधायक और समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने अपने पति का नाम पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से जोड़े जाने पर टिप्पड़ी की है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आजमगढ़ में एक रैली के दौरान कहा था कि समाजवादी पार्टी के लिए जाम का अर्थ जिन्ना-आजम-मुख्तार है, परन्तु भारतीय जनता पार्टी के लिए इसका अर्थ जन धन बैंक खाते, आधार कार्ड और सभी के लिए मोबाइल है। उन्होंने लोगों से जाम के दो ब्रांडों में से किसी एक को चुनने के लिए कहा।
तंजीन फातिमा ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे दुख है कि मेरे पति, आजम खान का नाम जिन्ना से जोड़ा गया है, मेरे पति हमेशा एक राष्ट्रवादी रहे हैं और उन्होंने हमेशा जिन्ना की विचारधारा का विरोध किया है। उन्होंने कभी भी किसी भी प्रकार से पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि आजम खां ने जौहर विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों की स्थापना की थी।
फातिमा ने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव जैसे SP नेता कभी पाकिस्तान नहीं गए और जिन्ना की समाधि पर पूजा-अर्चना नहीं की। भारतीय जनता पार्टी को अपने वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी से पूछना चाहिए जिन्होंने पाकिस्तान में जिन्ना की प्रशंसा की और उनके मकबरे पर चादर चढ़ाई थी।
Previous articleदेश की राजधानी दिल्ली के लालबाग स्थित झुग्गी में ब्लास्ट LPG सिलेंडर, 5 लोग जख्मी !
Next articleदेश में संक्रमण के 11,271 नए केस देखने को मिले !