ग्रेटर नोएडा आ रहे बाबा बागेश्वर, इस दिन से लगेगा दिव्य दरबार

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार 9 जुलाई से 16 जुलाई तक लगने जा रहा है। कार्यक्रम जैतपुर मैट्रो के पास होना सुनिश्चित हुआ है। लाखों श्रद्धालुओं और कई वीआईपी लोगों के आगमन को देखते हुए इस भव्य आयोजन के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं।

यूपी में बड़े स्तर पर बाबा बागेश्वर का ये पहला कार्यक्रम है। इससे पहले कानपुर का कार्यक्रम सुरक्षा कारणों से निरस्त हो गया था। आयोजकों का दावा है कि बागेश्वर बाबा के सात दिवसीय ‘दिव्य दरबार’ में सभी लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
आयोजक टीम के अनुसार, 9 जुलाई को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग सवा लाख महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है। इसके लिए बड़े स्तर पर व्यवस्‍था की जा रही है। 10 से 16 जुलाई तक कथा प्रवचन होगा। इस दौरान 12 जुलाई को ‘दिव्य दरबार’ एवं 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा।
आयोजक के मुताबिक, बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की तैयारियां की जा चुकी हैं। 4.5 लाख स्क्वायर फीट में 20 लाख से अधिक लोगों के बैठने के लिए वातानुकूलित वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाया जा रहा है, जिससे बारिश में भी कथा में व्यवधान न हो।
टेंट में 2000 सीसीटीवी कैमरे और लाइट्स का इंतजाम होगा। लोगों के रहने के लिए 200 कमरे बनाए गए हैं। प्रशासन के सहयोग से 10 पार्किंग बनाई गई हैं। लोगों को असुविधा न हो, इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन के इंतजाम किए हैं। 9 जुलाई से 16 जुलाई तक 24 घंटे आयोजन स्थल पर भंडारे की व्यवस्था रहेगी।
जानकारी के मताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रण भेजा गया है। उनके शामिल होने की पूरी संभावना है। इनके अलावा यूपी और केंद्र सरकार के और भी मंत्री, दिग्गज नेता इसमें शामिल हो सकते हैं। वहीं, देश के प्रमुख धर्माचार्यों, पीठाधीश्वर और प्रमुख संतों को निमंत्रण भेजा गया है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए करीब 1,200 पुलिस के जवानों के साथ-साथ 1,000 से ज्यादा वालंटियर रहेंगे, जो पुलिस के सहयोग से सुरक्षा-व्यवस्था मॉनिटर करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles