बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा -8 साल से मोदी कैबिनेट में कोई बंगाली नेता नही

बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा -8 साल से केंद्रीय कैबिनेट में कोई बंगाली नेता नही
पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार में मंत्री बनाए गए बाबुल सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी  पर जमकर निशाना साधा। तृणमूल में शामिल होकर मंत्री बनने को लेकर आलोचना के उत्तर में टीएमसी मंत्री ने कहा- ‘बलि का बकरा बनने से अच्छा है कि मैं पाला बदलने का साहस कर पाया।
मंत्री पद की दूसरी पारी, पहली से बेहतर रहेगी।’ उन्होंने बीजेपी से प्रश्न  किया कि केंद्र सरकार में पिछले आठ सालों से कोई बंगाली कैबिनेट मंत्री क्यों नहीं है? भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकती, क्योंकि वह खुद आधी राज्य सरकारें खरीद-फरोख्त से चला रही है।

‘पश्चिम बंगाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए बाबुल पहले केंद्र की मोदी सरकार-1 में राज्यमंत्री थे। मोदी सरकार-2 में उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था। इसके बाद सितंबर 2021 में वे बीजेपी से इस्तीफा देकर टीएमसी का दामन थाम लिए थे। बीते वर्ष अप्रैल में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में उन्होंने त्रिमूल कांग्रेस के टिकट पर कोलकाता की बालीगंज सीट से चुनाव जीता था। बाबुल को ममता कैबिनेट में पर्यटन व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय  दिए गए हैं।
Previous articlecm yogi in azamgarh visit: CM योगी आजमगढ़ को आज देंगे करोड़ों की सौगात ,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Next articleSamsung का ये फीचर्स से लैस 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब 18 हजार से कम दाम में खरीद सकेंगे