पटेल की प्रतिमा के पीछे पटेल वोटों का पहाड़ भी खड़ा कर दिया है पीएम मोदी ने ! 

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को पूरा करने के लिए देश भर से लोहा इकट्टा किया गया। कहा गया जैसे सरदार बल्लभ भाई पटेल ने टुकड़ें में बंटे राज्यों को एक माला में गूंथ कर अखंड भारत का निर्माण किया था। वैसे ही देश भर के किसानों से लोहा इकट्ठा कर लौह पुरुष की गगनचुंबी मूर्ति बनाई जाएगी। अब जबकि सरदार की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनकर तैयार है। देश विदेश से लोग इस मूर्ति को देखने आने वाले हैं, विश्व रिकॉर्ड में उपलब्धि हासिल होने वाली है। लेकिन इस मूर्ति के पीछे देश भर में फैले पिछड़े यानी की पटेलों की वोटों की मूर्ति मोदी ने खड़ी कर दी है। जिसको शायद कुछ ही लोग देख पा रहे हैं। क्योंकि मोदी ने न सिर्फ पटेल की मूर्ति बनवाई है, बल्कि चुपके-चुपके पटेल वोटरों को जोड़कर वोटों का पैरलल पहाड़ खड़ा भी खड़ा कर दिया है।

पटेल दिखाएंगे सरकार को हरी झंड़ी

देश में पिछड़ों को इकट्ठा करने की तैयारी मोदी ने कई महीनों पहले कर दी थी। बस उसके आगे बल्लभ भाई पटेल को खड़ा कर दिया। मोदी को ऐसे मैनेजमेंट में महारत प्राप्त है। पटेल और पिछड़े वोटों को पकड़ने के लिए मोदी ने ऐसा जाल बिछाया, जिसको देख पाने में राजनीतिक पंडित चूक कर गए। लेकिन इसकी पहली झलक पटेल प्रतिमा का अनावरण के वक्त पूरा देश और दुनिया देखेगी। पटेल के बहाने मोदी ने देशभर से पटेलों को कार्यक्रम में बुलाया है। जिसके लिए विशेष कर यूपी से पटेलों से भरी रेलगाडियां विशेष तौर पर रवाना की गई हैं। जिनको लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रवाना कर दी गई है। जिसको पटेलों की पार्टी और बीजेपी की सहयोगी अपना दल की बड़ी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

योगी भी पटेल प्रेमी, दिया बड़ा ईनाम

मोदी पटेलों को गुजरात भ्रमण कराने की तैयारी में हैं, वहीं योगी ने पटेलों को साधने के लिए पटेल नेताओं को नया ठिकाना दे दिया है। अपना दल के नेता आशीष पटेल को माल एवेन्यू में बंगला अलॉट कर दिया है। जो आरोही के नाम से जाना जाता है, जिसमें यूपी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी ने सालों तक अपना समय बिताया। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनको ये बंगला खाली करना पड़ा था। जिसपर आप पटेलों का राज होगा।

कैबिनेट में मिलेगी कुर्मियों को कुर्सी

यूपी में बड़ी संख्या में पटेल और पिछड़ी जातियां रहती है। जिनका बड़ा वोट बैंक है, जिसपर बीजेपी की नजर काफी दिनों से थी। अब पटेल के बहाने पटेल समाज को एक मुश्त अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। अपना दल के सूत्रों के मुताबिक पटेल (कर्मी) जाति पर योगी और बीजेपी कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। इसीलिए कुछ ही दिनों में यूपी कैबिनेट में आशीष पटेल को जगह दी जा सकती है। कहा जा रहा है कि योगी कैबिनेट में होने वाले बदलाव में कुछ मंत्रियों का डिमोशन होगा, वहीं जातियों का ख्याल रखते हुए पटेल जाति को प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है। जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। सिर्फ औपचारिकता बाकि है, जो कुछ ही दिनों में कर दी जाएगी। लोगों ने आशीष पटेल को शुभकामनाएं भी भेजनी शुरु कर दी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles