PM मोदी-CM योगी की तारीफ की तो पति ने चेहरे पर फेंकी गर्म दाल, दिया ‘तीन तलाक’

यूपी के बहराइच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 19 वर्षीय विवाहित महिला ने आरोप लगाया है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की इस कारण उसके पति ने उसे ‘तीन तलाक’ दे दिया। महिला ने दावा किया कि उसकी सास, पति और अन्य ससुराल वालों द्वारा उसके साथ बर्बरता से मारपीट भी की गई।

महिला की शिकायत के बाद, उसके पति अरशद, दो जेठ फरहान और शफाफ, ननद सिमरन, सास रैसा, ससुर इस्लाम, उसके पति की बहन कुलसुम और एक रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने मीडिया को बताया कि बहराइच की मरियम शरीफ, जिसने पिछले साल दिसंबर में अयोध्या के रहने वाले अरशद से शादी की थी ने आरोप लगाया कि जब उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की तो उसके पति को यह बात नागवार गुजरी और वह गुस्से में आ गया। उसने पहले मरियम को उसके माता-पिता के घर भेज दिया और फिर उसे तलाक दे दिया।

आरोप है कि उसने मरियम पर गरम दाल का बर्तन भी फेंका। अपनी शिकायत में मरियम ने कहा कि जब उसके पति ने उसे अयोध्या घुमाया तो वह शहर के बदलाव से प्रभावित हुई। इस दौरान उसने कहा कि यहां योगी और मोदी ने शानदार काम किया है। मरियम की ये बाद उसके पति और ससुराल वालों को यह बात पसंद नहीं आई। उन्होंने उसे गालियां दीं और मारा-पीटा। बता दें यह घटना जुलाई के अंत में हुई, जिसके बाद अरशद ने मरियम को उसके माता-पिता के घर भेज दिया।

इसके बाद दोनों पक्षों के रिश्तेदारों ने इस मामले में बातचीत की। इसके बाद अरशद मरियम को अगस्त के पहले हफ्ते में वापस अयोध्या ले आया। मरियम का दावा है कि शुरुआत में वह बहराइच में शिकायत दर्ज नहीं करवा पाई, लेकिन पुलिस के सामने दंपति के बीच समझौता हो गया। फिर 5 अगस्त को अरशद ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और तीन बार ‘तलाक’ कहा।

CM योगी को लिखा पत्र

मरियम के कहा कि वह यह सुनकर स्तब्ध रह गई। वहीं सास और जेठ ने मुझे मारा-पीटा। जबकि पति ने मेरा गला घोंटने की कोशिश की। फिर उसने मेरे ऊपर गरम दाल का बर्तन फेंका दिया। मरियम ने कहा कि उसने शुरुआत में पुलिस में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की थी लेकिन किसी कारण नहीं करवा पाई। इसके बाद उसने एकीकृत शिकायत निवारण सेवाओं के पोर्टल के जरीए से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। उसने 18 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles