लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने शुक्रवार को अपने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें नगीना सीट से गिरीश चंद्र को मैदान में उतारा गया है. गौतमबुद्धनगर सीट से सतबीर नागर को टिकट दिया गया है.
इनके अलावा बीएसपी ने सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान, बिजनौर से मलूक नागर, अमरोहा से दानिश अली, मेरठ से हाजी मोहम्मद याकूब, बुलंदशहर की सुरक्षित सीट से योगश वर्मा, अलीगढ़ से अजित बालियान, आगरा सुरक्षित सीट से मनोज कुमार सोनी, फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह और आंवला से रुचि वीरा को टिकट दिया गया है.
बता दें, उत्तर प्रदेश में मायावती की बहुजन समाज पार्टी अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इनके अलावा अजीत सिंह की पार्टी रालोद भी इस गठबंधन का हिस्सा है. बसपा 38, सपा (SP) 37 और रालोद तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
कयास थे कि नगीना से बसपा प्रमुख मायावती चुनाव लड़ेंगी, लेकिन बाद में उन्होंने ऐलान कर दिया कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.