Bajaj की ‘छोटी कार’ Qute भारत में लॉन्च, जानें क्या है खासियत

नई दिल्ली: अभी तक सबसे छोटी कार को याद करने पर सबसे पहले दिमाग में ‘नैनो’ का नाम आता था. लेकिन अब बजाज ऑटो ने भारत में अपनी छोटी कार Qute को लॉन्च उतारा है. यह एक क्वॉड्रीसाइकल है जिसे कंवनी ने पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट में लॉन्च किया है. इस क्वॉड्रीसाइकल को प्राइवेट और कमर्शल वीइकल के तौर पर रजिस्टर किया जा सकता है.

छोटी कार का चमत्कार

बता दें, कंपनी ने क्यूट में 216 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल DTSi इंजन दिया है. यह इंजन 5,500rpm पर 13 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. जबकि, 4,000rpm पर यह इंजन 18.9 एनएम का टॉर्क देता है. वहीं सीएनजी वेरियंट में यह 5,500rpm पर 11 बीएचपी का पावर देने के साथ 4,000rpm पर 16.1 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करता है.
क्यूट के पेट्रोल वेरियंट की कीमत मुंबई में 2.48 लाख और सीएनजी वेरियंट की कीमत 2.78 लाख है. क्यूट की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है. दरअसल, छोटा इंजन होने के चलते क्यूट 35 किलोमीटर प्रति लीटर का ऐवरेज देती है. इसमें एक बार में चार लोग बैठ सकते हैं. साथ ही 425 किलोग्राम वजन वाली क्यूट के बूट में 20 किलोग्राम तक का लगेज रख सकते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles