‘नो मुस्लिम स्टाफ ….’ विज्ञापन में धर्म बताकर फंसा जैन बेकरी मालिक, गिरफ्तार

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना काल में मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक बेकरी मालिक को मुसलमानों के खिलाफ विज्ञापन छपवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बेकरी मालिक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। बेकरी शॉप का नाम जैन बेकर्स एंड कन्फेक्शनरी है और ये चेन्नई के टी. नगर में महालक्ष्मी स्ट्रीट पर है।

पहले जैन बेकरी के विज्ञापन पर एक नजर मार लीजिये, फिर बताते हैं कि पूरा मामला क्या है…

क्या है मामला?
जैन बेकर्स ने विज्ञापन में छपवाया था कि उनके यहां किसी भी तरह के प्रोडक्ट को मुस्लिम नहीं बनाते हैं। विज्ञापन में साफ-साफ लिखा है कि यहां सभी चीजें ऑर्डर पर सिर्फ जैन धर्म के स्टाफ बनाते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विज्ञापन
सोशल मीडिया पर विज्ञापन के वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। महाबलम पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जैन बेकरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बेकरी मालिक के खिलाफ धारा 295A (जानबूझकर किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना) और आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग) के तहत केस दर्ज किया है।

बेकरी मालिक की सफाई
गिरफ्तारी के बाद बेकरी मालिक ने सफाई भी पेश की। उन्होंने किसी समुदाय विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप से इन्कार किया है। उन्होंने विज्ञापन छपवाने की पीछे एक वजह भी बताई। बेकरी मालिक ने कहा कि चूंकि बेकरी के बारे में अफवाह फैलाई जा रही थी कि यहां मुस्लिम लोग सामान तैयार करते हैं इसीलिए अफवाहों को दूर करने के लिए ऐसा विज्ञापन छपवाया।

झारखंड में फंस चुका है फल वाला
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों झारखंड के जमशेदपुर में एक फल विक्रेता को तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ़्तार किया गया था। उसने अपने ठेले पर लिख लिया था विश्व हिंदू परिषद् से मान्यता प्राप्त हिन्दू फल दुकान। इसे समुदायों के बीच नफ़रत फैलाने की कोशिश के तौर पर देखा गया था। ज्ञात है कि कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो शेयर हुए हैं जिनमें मुस्लिम दुकानदारों के बहिष्कार की बातें कहीं गयी हैं। उत्तर प्रदेश में तो दो भाजपा विधायक ऐसे मामले में विवाद में आ चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles