Thursday, April 3, 2025

बलिया गोलीकांड: आरोपी को लेकर पुलिस पहुंची दुर्जनपुर,रीक्रिएट किया सीन

बलिया: बलिया (Ballia Firing) के दुर्जनपुर हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह (Dhirendra Pratap Singh) से पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद केस से जुड़े कई अहम पहलुओं को जानने की कोशिश की। दरअसल पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है जिसके बाद उससे डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से वारदात के अलावा वो सवाल भी किए जो एफआईआर में दर्ज थे। आरोपी से पूछताछ के समय रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में हुई हत्याकांड को लेकर ही नहीं बल्कि हत्‍या से जुड़े अन्‍य पहलुओं के बारे में जानकारी ली गई।

यह भी पढ़ें: प्याज के दाम ने छुआ शतक तो सोशल मीडिया पर meme ने आ गई बाढ़

बंद कमरे में हुई लंबी पूछताछ

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी से बंद कमरे में सवाल जवाब किए गए और उससे घटना में इस्तेमाल पिस्टल के अलावा अन्य जानकारी के संबंध में पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी धीरेद्र प्रताप सिंह के वकील ब्रजेश सिंह भी कमरे के बाहर बैठे रहे। वहीं इसके बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस, कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्था के बीच आरोपी को  दुर्जनपुर और संभावित जगहों पर सीन रिक्रिएट करने के लिए ले गई। हालांकि इस दौरान भीड़ को देखते हुए पुलिस ने व्‍यापक स्‍तर पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक चौबंद रखी। पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपी युवक से अभी घटना से जुड़ी जानकारी ली जा रही है।

दुर्जनपुर में पुलिस बल तैनात

दुर्जनपुर कांड के बीते एक सप्ताह बाद वहां की स्थिति लगभग सामान्य हो चुकी है। लोग अपने काम धंधे में व्यस्त हो चुके हैं बावजूद इसके मृतक व आरोपी के दरवाजे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोटे के दुकान पर मारपीट व झगड़ा होने के बाद गोली लगने से जयप्रकाश पाल की मौत हो गई थी जिसके बाद गांव में भारी तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। हालत को देखते हुए पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह उर्फ डब्लू समेत ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद ही गांव में हालात पहले जैसे होने लगे हैं। हालांकि ग्रामीणों का कहना है क‍ि अब यहां इतनी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गैर जरूरी है क्योंकि गांव में कहीं तनाव नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles