Tuesday, April 1, 2025

बलिया: DM भवानी सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों का कबीर के दोहे से दिया जवाब

लखनऊ : वरिष्ठ IAS रेणुका कुमार ने जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह को विकृत मानसिकता का अफसर बताते हुए उन पर कड़ी निगाह रखने और इलाज किये जाने का आरोप लगाया है. इस पर भवानी सिंह ने अपना जवाब कबीरे के दोहे से दिया. उन्होंने कहा कि ‘कबीरा खड़ा बाज़ार में, मांगे सबकी खैर, ना काहू से दोस्ती, न काहू से बैर’. उन्होंने कहा कि अगर मुझे कोई आरोप पत्र मिलेगा तो मैं उसका जवाब दूंगा. साथ ही उन्होंने कहा मेरी जीवा से उनके लिए सदभाव और शुभकामनाएं ही निकलती हैं.

ये भी पढ़ें: मुकुल उपाध्याय ने मायावती और भाई पर लगाया गंभीर आरोप, कहा टिकट के लिए मांगे 5 करोड़

दरअसल, रेणुका कुमार ने भवानी सिंह पर आरोप लगाया था कि जो पैसा एनजीओ के पास जाता है उसका गलत इस्तेमाल होता है. रेणुका कुमार ने 2017 में भेजे गए पत्र में ये आरोप लगाया और सरकार को 9 पेज का पत्र भी भेजा, जिसके बाद अब रेणुका ने भवानी सिंह को विकृत मानसिकता का अफसर बताते हुए उन पर कड़ी निगाह रखने और इलाज किये जाने का आरोप लगाया है. प्रमुख सचिव रेणुका कुमार फिलहाल छुट्टी पर हैं और उनके पति सुशील कुमार भी IAS हैं. साथ ही केंद्र और यूपी में उनकी छवि अच्छी है और वो ईमानदार अफसरों में सुमार हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles