BHU में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस

बनारस: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पढ़ने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बीएचयू में नए पाठयक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरु हो गई है। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए हुए प्रवेश परीक्षा में सफल कैंडिडेट इस काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दी गई है। काउंसलिंग की प्रक्रिया 19 नवंबर तक चलेगी।

काउंसलिंग के लिए आपको काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की काउंसलिंग पोर्टल पर जाना होगा। bhuonline.in/counseling-portal20 पर जाकर कोर्स के लिए काउंसलिंग लेटर और काउंसलिंग का पूरा ब्योरा डाउनलोड करना होगा।

अगर आपने ऑनलाइन काउंसलिंग चुना है तो तय तिथि पर उपस्थित होने की जरूरत नहीं है। ऐसे अभ्यर्थियों को बीएचयू की ओर से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के लिए 5 दिन का समय दिया जाएगा।

इन बातों का रखेंगे ध्यान तो काउंसलिंग में नहीं होगी मुश्किल

  • अगर चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग का लेटर नहीं मिला है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है।
  • काउंसलिंग पोर्टल in/counseling-portal20 पर जाकर प्रिफेरेंस इंट्री फॉर्म और क्वालिफाईंग परीक्षा का अंक भरना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार को अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • उम्मीदवारों को काउंसलिंग लेटर में दी गई तारीख के दिन कोर्स आवंटन चेक करना होगा।
  • कोर्स अलॉटमेंट के बाद फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles