Thursday, April 3, 2025

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खतरनाक धमाका, 14 की मौत, सैकड़ों लोग घायल

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलिस्तान इलाके में एक 7 मंजिला इमारत में विस्फोट होने की खबर है, जिसके कारण 14 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह विस्फोट भीड़भाड़ वाले मार्केट इलाके में हुआ है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक स्थानीय अग्निशमन अधिकारी ने बताया है कि विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, राहत बचाव अभियान जारी है।
 
स्थानीय मीडिया के अनुसार यह धमाका शाम करीब 4:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ है, जिसके बाद 11 से अधिक दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम कर रही हैं। घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।
 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमारत में हुए विस्फोट के कारण सड़क किनारे खड़ी एक बस को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय पुलिस अधिकारी बच्चू मिया ने बताया है कि अभी तक 45 से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। 14 मृतकों में 2 महिलाएं शामिल हैं। घायलों का इलाज जारी है।

ढाका पुलिस के मुताबिक जिस इमारत में विस्फोट हुआ है उसके निचले तल पर कई स्टोर हैं और इसके बगल में BRAC बैंक की एक ब्रांच है। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर सैनिटेशन मैटेरियल बेचने वाले स्टोर में यह विस्फोट हुआ है।

 
 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles