विशाखापत्तनम में बीएनएस सोमुद्रा अविजान पर 1971 युद्ध के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किये बांग्लादेश के उच्चायुक्त पढ़े पूरी खबर !

विशाखापत्तनम में बीएनएस सोमुद्रा अविजान पर 1971 युद्ध के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किये बांग्लादेश के उच्चायुक्त पढ़े पूरी खबर !

बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी के मौके पर बांग्लादेश के उच्चायुक्त महामहिम श्री मुहम्मद इमरान ने 1971 में बांग्लादेश की आज़ादी में भारतीय नौसैनिकों के योगदान को स्मरण  करते हुए 5 अक्टूबर 2021 को विशाखापत्तनम में बीएनएस सोमुद्रा अविजान पर आयोजित एक समारोह में देश भर से युद्ध में भाग लिए हुए भारतीय नौसेना के 10 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।

 इस आयोजन  में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट, वीएसएम रियर एडमिरल तरुण सोबती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद  थे। आयोजन में रियर एडमिरल ज्योतिन रैना, एनएम, वीएसएम सीएसओ (ऑप्स) और पूर्वी नौसेना कमान के अन्य सीनियर अफसरों  ने भी हिस्सा लिया।

Previous articleप्रधानमंत्री उत्तराखंड दौरे पर है आज,पीएम केयर फंड से देशभर में 35 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे !
Next articleकेरल का कटहल और पैशन फ्रूट ऑस्ट्रेलिया के लोगों के लिए , एपीडा ने पहली खेप को भेजा !