Bangladesh News: ढका में सड़क पर उतरे हजारों लोग, पीएम शेख हसीना के त्यागपत्र की मांग की

Bangladesh News: ढका में सड़क पर उतरे हजारों लोग, पीएम शेख हसीना के त्यागपत्र की मांग की

World News: बांग्लादेश में सरकार के खिलाफ  शनिवार यानी आज सुबह ही प्रोटेस्ट शुरू हो गए। विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के मार्गदर्शन में बुलाई गई रैली में हजारों लोग शामिल हो रहे हैं। बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी ढाका के सैयदाबाद में गोपालबाग मैदान जनसैलाब से खचाखच भर गया। यह लोग लगातार पीएम शेख हसीना के त्यागपत्र  की मांग उठा रहे हैं। BNP की मांग है कि बांग्लादेश में तत्काल इलेक्शन की घोषणा की जाए ।

हसीना सरकार की ओर से इन प्रदर्शनों पर तमाम पाबंदियां लगाए जाने के बाद भी इतनी बड़ी तादाद में लोगों का जुटना काफी महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। इस बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के सात एमपी ने प्रोटेस्ट के दौरान ही अपने इस्तीफे की भी घोषणा कर दी

बीएनपी सत्तारूढ़ अवामी लीग के बजाय एक कार्यवाहक सरकार के तहत नए सिरे से इलेक्शन कराने के लिए पीएम हसीना के त्यागपत्र की मांग कर रही है। दल ने आशंका जताई है कि शेख हसीना प्रशासन इलेक्शन में गड़बड़ी कर सकता है। बांग्लादेश में आगामी  आम चुनाव 2024 में होने हैं।

 

Previous articleUP News: मैनपुरी उपचुनाव में जीत पर अर्पणा यादव ने जताई खुशी, डिंपल यादव के लिए ट्वीट कर कही यह बात
Next articleAnurag Bhadauriya: सपा प्रवक्ता के घर कुर्की का नोटिस, सीएम योगी पर गलत बयानबाजी का आरोप