अप्रैल में 13 दिन रहेगी बैंक की छुट्टी, चेक करें पूरी लिस्ट

अप्रैल में 13 दिन रहेगी बैंक की छुट्टी, चेक करें पूरी लिस्ट

RBI ने अप्रैल महीने की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम हैं, तो जल्दी निपटा लें, क्यूंकि अप्रैल में यूपी के बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, अप्रैल में कई त्योहार और जयंती पड़ेगी। ऐसे में सरकारी, प्राइवेट और को-ऑपरेटिव बैंक 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं।

अप्रैल 2023 में इन तारीख को बंद रहेंगे बैंक-
1 अप्रैल, 2023- बैंक अकाउंट क्लोजिंग के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी
2 अप्रैल, 2023- रविवार की छुट्टी
4 अप्रैल, 2023- महावीर जयंती की वजह से इस दिन बैंक रहेंगे बंद
7 अप्रैल 2023- गुड फ्राइडे के कारण यूपी में रहेगी बैंक की छुट्टी
8 अप्रैल, 2023- दूसरे शनिवार की छुट्टी
9 अप्रैल, 2023- रविवार की छुट्टी
14 अप्रैल, 2023- डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की छुट्टी
16 अप्रैल, 2023-रविवार की छुट्टी
22 अप्रैल, 2023- चौथे शनिवार के कारण कई जगहों में बैंक बंद रहेंगे
23 अप्रैल, 2023- रविवार की छुट्टी
30 अप्रैल, 2023-रविवार की छुट्टी
Previous articlePGCIL में बिना EXAM के मिलेगी नौकरी, जानें पूरी प्रक्रिया
Next articleजल्द लॉन्च होगी Maruti Fronx, जानें कीमत समेत पूरे फीचर्स