Friday, April 4, 2025

मार्च के महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

फरवरी महीने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. मार्च के महीने में कुल 14 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के अलावा मार्च में होली भी है. इसके अलावा क्षेत्रीय त्योहारों की वजह से देश में अलग-अलग जगह पर कुल मिलाकर 14 दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा. अगर मार्च में आपको बैंक में कोई काम है तो ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किस दिन बैंक में आवकाश रहेगा.

  • 1 मार्च- चापचर कुट के कारण 1 मार्च को मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 मार्च- रविवार
  • 8 मार्च- महाशिवरात्रि के कारण 8 मार्च को देश में सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
  • 9 मार्च- दूसरा शनिवार
  • 10 मार्च- रविवार
  • 17 मार्च- रविवार
  • 22 मार्च- बिहार दिवस- बिहार दिवस के कारण पूरे बिहार में 22 मार्च को बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 23 मार्च- चौथा शनिवार
  • 24 मार्च- रविवार
  • 25 मार्च- होली (दूसरा दिन)- इस दिन देश में धुलेटी/डोलयात्रा/धुलण्डी या धूल की होली खेली जाती है जिसकी वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 मार्च-   याओसांग/होली- इस दिन दिन बिहार, मणिपुर और ओड़िशा में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 मार्च-  होली के दिन बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
  • 29 मार्च- गुड फ्राइडे
  • 31 मार्च- रविवार

छुट्टियों के काम को ध्यान में रखते हुए आप बैंक से जुड़े कामों को समय पर निपटा लें वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles