मार्च के महीने में त्योहारों की वजह से बहुत छुट्टियां पड़ने वाली है।मार्च के महीने में चार रविवार पड़ रहे हैं । इसके अलावा दो शनिवारों को भी बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं त्योहारों की बात करें, तो 3 मार्च शुक्रवार के दिन चापचर कुट के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे । साथ ही 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक होली के अवसर पर बैंक लगातार तीन दिन बंद रहने वाले हैं । मार्च में ही चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है। इसके साथ ही इसी महीने में रामनवमी महापर्व भी पड़ रहा है।
22 मार्च को पहली नवरात्रि के अवसर पर और इसके अंतिम दिन यानी 30 मार्च को रामनवमी पर्व पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस तरह मार्च में बैंक टोटल 12 दिनों तक बंद रहने वाले है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि बैंकों से संबंधित सभी जरूरी काम निपटा लें ।
मार्च में इन तारीखों को बैंकों की छुट्टी रहने वाली है
3 मार्च, 2023, दिन- शुक्रवार : चापचर कुट
7 मार्च, 2023, दिन- मंगलवार : होलिका दहन
8 मार्च, 2023, दिन- बुधवार : होली
9 मार्च, 2023, दिन- गुरुवार : होली का अगला दिन
22 मार्च, 2023, दिन- बुधवार : गुड़ी पड़वा/पहला नवरात्र
30 मार्च, 2023, दिन- गुरुवार : श्री राम नवमी
5 मार्च, 2023 : रविवार
11 मार्च, 2023 : शनिवार
12 मार्च, 2023 : रविवार
19 मार्च, 2023 : रविवार
25 मार्च, 2023 : शनिवार
26 मार्च, 2023 : रविवार