EMI में छूट के नाम पर धोखाधड़ी, भूल कर भी शेयर न करें OTP और PIN

कोरोना वायरस के कहर के बीच सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई फर्ज़ी संदेश फैल रहे हैं। इन दिनों एक संदेश काफी वायरल हो रहा हैं, जिसमें बैंक के द्वारा ईएमआई के छूट के नाम पर धोखाधड़ी हो रही हैं। बैंकों का कहना है कि धोखेबाज लोग इस मौके का फायदा उठा सकते हैं इसलिए किसी भी कीमत पर किसी के साथ ओटीपी और पिन शेयर न किया जाए। ऐसे में बैंकों ने अपने ग्राहकों को आगाह किया हैं कि वे सावधान रहें।

आपको बता दे कि लॉकडाउन के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बैंक लोन कि ईएमआई में कुछ छूट की घोषणा की थी। इसके बाद कई बैंकों को सूचना मिली हैं कि ईएमआई में छूट के नाम पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हो रही हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में बैंक ने अपने ग्राहकों को एक नए तरह के साइबर क्राइम के बारे में बताया है। बैंक ने कहा है कि कुछ धोखाधड़ियों में ग्राहकों के पास उनकी लोन ईएमआई को टालने के लिए उनसे कॉल पर ओटीपी मांगा गया है। एसबीआई ने एक ट्वीट में कहा, ‘ईएमआई को टालने के लिए ओटीपी शेयर करने की जरूरत नहीं होती है। कृपया अपना ओटीपी शेयर ना करें।’

एक्सिस बैंक ने कहा है कि उसने ई-मेल भेजकर ग्राहकों को अपनी वित्तीय जानकारियों को सुरक्षित रखने को लेकर आगाह किया गया है। बैंक ने कहा कि धोखेबाजों ने बैंक डिटेल्स हासिल करने के लिए नए तरीके अपनाना शुरू किया है। बैंक ने ट्वीट में कहा, ‘इस बात का ध्यान रखें कि ईएमआई टालने के लिए ओटीपी शेयर करने की जरूरत नहीं होती है। कृपया अपने ओटीपी को शेयर ना करें। ईएमआई टालने की योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाएं।’

पिछले कुछ दिनों से एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और दूसरे प्रमुख बैंक अपने ग्राहकों को एसएमएस और ई-मेल द्वारा साइबर अपराधियों के बारे में आगाह कर रहे हैं। साइबर क्राइम करने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए नए-नए रास्ते निकालते रहते हैं। इन लोगों से निपटने का एकमात्र रास्ता हमेशा जागरूक रहना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles