नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। चीन से फैला कोरोना वायरस अमेरिका में अपनी जड़ें जमा चुका है। हालत ये है कि विश्व के मुकाबले अकेले अमेरिका में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 33 फीसदी है। कोरोना अब तक सिर्फ अमेरिका में ही हजारों लोगों की जान ले चुका है। कोरोना को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से किये गए उपायों को लेकर खूब आलोचना भी हो रही है। वहीं, अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा है। ओबामा ने अमेरिकी प्रशासन के रवैये को ‘अराजक आपदा’ करार दिया है।
एक फोन कॉल में ओबामा ने कोरोना को लेकर ट्रंप की तरफ से किये गए उपायों को लेकर उन्हें खरी-खोटी सुनाई। इसके अलावा ओबामा ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन का समर्थन भी किया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बराक ओबामा का ये फोन कॉल लीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन हटाना इस देश को पड़ा भारी, केस बढ़े तो दोबारा लगाना पड़ा
जो बाइडेन को ओबामा का समर्थन
दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति ने वेब कॉल के जरिए ओबामा अलुम्नाई असोसिएशन से संबंधित करीब 300 लोगों से बातचीत की है। ये वही लोग हैं जिन्होंने ओबामा के कार्यकाल के दौरान उनके साथ काम किया था। करीब 30 मिनट की इस बातचीत में ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन का समर्थन भी किया। ओबामा ने ये भी कहा कि वो खुद बाइडेन के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। बतादें कि अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन कॉल में ओबामा ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव को अहम बताते हुए कहा कि हम सिर्फ एक व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं। ओबामा ने ये भी कहा कि हम लंबे समय तक चलने वाले स्वार्थी होने, दूसरों को दुश्मन की तरह देखने, आपस में बंटे होने और अराजक होने के ट्रेंड के खिलाफ लड़ रहे हैं। महामारी कोरोना के खिलाफ अमेरिकी सरकार जवाब बेहद निराशाजनक और ठंडा रहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस अब दिमाग के साथ खेल रहा है, अमेरिकी शोधकर्ताओं ने किया चौंकाने वाला खुलासा
कोरोना से अमेरिका की हालत खराब
कोरोना वायरस के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। अमेरिका में भयंकर रूप ले चुका कोरोना वहां रोजाना हजारों लोगों की जान ले रहा है। अमेरिका में कोरोना के 13 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।