यूपी के इस बेटी के सवाल का क्या जवाब देंगे योगी जी

बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत जिले भर में पुलिस के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कहीं रैलियां तो कहीं गोष्ठी का आयोजन कर छात्राओं को टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी जा रही है। इसी को लेकर बुधवार को शहर के आनंद भवन विद्यालय में आयोजित बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में एएसपी आरएस गौतम ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी।

एएसपी ने कहा कि लड़कियां सजग रहें और अगर उनके साथ कुछ गलत हो तो उसकी जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर पर दें। सारी जानकारी खत्म करने के बाद बच्चों से कहा गया कि अगर आपके मन से कोई सवाल है तो आप पूंछें, इतने में ही वहां बैठी एक छात्रा का डर सामने आ गया। वह उठी और उसने एएसपी पर सीधा सवाल पूंछ दिया। सवाल भी ऐसा जिसपर एएसपी आरएस गौतम को जवाब देने के लिए शब्द नहीं मिले।

दरअसल छात्रा ने कहा कि आपके कहने के मुताबिक अगर हमारे साथ कुछ गलत हुआ, वो भी गलत करने वाला अगर किसी पॉलिटिकल पार्टी का हुआ या बहोत पैसै वाला हुआ  तो भी क्या हम टोल फ्री नंबर पर फोन करके पुलिस को जानकारी दें सकते हैं। क्योंकि जिसकी हम शिकायत कर रहे हैं, अगर उसे इस बात का पता चल गया और उसने मेरा एक्सीडेंट करा दिया, तो क्या होगा। पुलिस मेरी कैसे मदद करेगी। क्योंकि उन्नाव में एक लड़की के साथ एक विधायक ने गलत काम किया और अब जब वह उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, तो उसका एक्सीडेंट करा दिया गया।

छात्रा के इस सवाल पर वहां आए एएसपी आरएस गौतम भी उसका जवाब नहीं दे पाए वो चुप रह गए। एएसपी ने छात्रा से टोल फ्री नंबर पर फोन करने पर तत्काल मदद देने की बात कही कहा कि टोल फ्री नंबर पर फोन करने वाली हर शिकायतकर्ता की क्या पुलिस द्वारा पूरी मदद की जाती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles