मुजफ्फरनगर: लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी के नेताओं के साथ ही उनके समर्थकों में भी काफी गहमा गहमी है। मुजफ्फरनगर में कल बिजनौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी तथा मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सभा के बाद माहौल खराब हो गया।
यहां नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सभा के बाद पूर्व विधायक के आवास पर आयोजित बिरयानी पार्टी में बवाल हो गया। कार्यकर्ताओं के दो गुटों में संघर्ष इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूर्व विधायक समेत 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मुजफ्फरनगर में ककरौली के टंढेड़ा गांव में कल बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सभा के बाद पूर्व विधायक के आवास पर आयोजित बिरयानी पार्टी में आपाधापी मच गई। कार्यकर्ताओं के दो गुटों में संघर्ष हो गया। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले।
वहां बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूर्व विधायक समेत 25 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। तनाव को देखते हुए गांव में पंजाब पुलिस को भी तैनात किया गया है।
ककरौली थाना क्षेत्र के टंढेड़ा गांव में पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी के संयोजन में कल बिजनौर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें मदरसे के छात्रों के अलावा विभिन्न गांवों से लोग आए थे।