BBC documentary: दिल्ली पुलिस ने जामिया के 4 छात्रों को कस्टडी में लिया, विश्वविद्यालय ने कहा- माहौल खराब करने की कोशिश

BBC documentary: दिल्ली पुलिस ने जामिया के 4 छात्रों को कस्टडी में लिया, विश्वविद्यालय ने कहा- माहौल खराब करने की कोशिश

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग बाद जामिया में भी इसको दिखाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। दिल्ली पुलिस ने जामिया के 4 छोत्रों को कस्टडी  में लिया है। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुजरात दंगों पर बनाई डॉक्यूमेंट्री के स्क्रीनिंग की घोषणा की है। हंगामा करने के आरोप में चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है.

जामिया यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई। पुलिस बल हर गेट पर तैनात कर दिए गए हैं। जानकारी देते हुए, SFI दिल्ली राज्य समिति ने कहा, “अज़ीज़ (जामिया छात्र और एसएफआई जामिया इकाई सचिव), निवेद्य (जामिया छात्र और एसएफआई दक्षिण दिल्ली क्षेत्र उपाध्यक्ष), अभिराम और तेजस (जामिया छात्र और एसएफआई इकाई) को दिल्ली पुलिस ने डॉक्यूमेंट्री की दिखाने से पहले कस्टडी में लिया है।

BBC की दो पार्ट में बनी डॉक्यूमेंट्री “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” में दावा किया गया है कि इसने 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित कुछ पहलुओं की पड़ताल की है जब मोदी प्रदेश के सीएम थे। इस बीच यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने एक नोटिस में कहा कि बिना इजाजत के परिसर में छात्रों की मीटिंग  या किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी. ऐसा करने पर आयोजकों के विरुद्ध  सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleAirtel ने बढ़ाया अपने सस्ते ट्रैफिक प्लान का रेट ! 28 दिन के लिए करना होगा इतना पेमेंट
Next articleरिलीज होते ही लीक हुई शाहरुख खान स्टारर पठान, एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड्स