एलन मस्क पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पिछले साल 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर्स में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही एलन और भी ज़्यादा चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एलन ने ब्रिटिश न्यूज़ ग्रुप बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया। ऑन एयर होने के बाद से ही एलन का यह बीबीसी इंटरव्यू हर जगह छाया हुआ है। इस इंटरव्यू में एलन ने कई विषयों पर खुलकर बात की और सवालों के जवाब दिए। कुछ विषयों पर एलन ने बीबीसी रिपोर्टर को लताड़ा भी। इस इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने एलन से बीबीसी की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान 2002 में हुए दंगों के समय उनके नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए बनी डॉक्यूमेंट्री पर भी सवाल पूछा।
सवाल: बीबीसी ने नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों के दौरान उनकी लीडरशिप के बारे में डॉक्यूमेंट्री बनाई. हमें पता चला कि उसे या उसके कुछ हिस्सों को ट्विटर से हटा दिया गया. क्या ऐसा भारत सरकार के कहने पर किया गया?
देखिए एलन मस्क का जवाब… pic.twitter.com/amYEl7gFeL
— BBC News Hindi (@BBCHindi) April 13, 2023