BBC की PM मोदी पर विवादित डॉक्यूमेंट्री के ट्विटर से हटने पर एलन मस्क ने कही ये बड़ी बात 

बीबीसी की नरेंद्र मोदी पर विवादित डॉक्यूमेंट्री के ट्विटर से हटने पर एलन मस्क ने दिया जवाब

एलन मस्क  पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पिछले साल 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर्स में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से ही एलन और भी ज़्यादा चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एलन ने ब्रिटिश न्यूज़ ग्रुप बीबीसी  को एक इंटरव्यू दिया। ऑन एयर होने के बाद से ही एलन का यह बीबीसी इंटरव्यू हर जगह छाया हुआ है। इस इंटरव्यू में एलन ने कई विषयों पर खुलकर बात की और सवालों के जवाब दिए। कुछ विषयों पर एलन ने बीबीसी रिपोर्टर को लताड़ा भी। इस इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने एलन से बीबीसी की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के गुजरात मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान 2002 में हुए दंगों  के समय उनके नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए बनी डॉक्यूमेंट्री पर भी सवाल पूछा।

 

बीबीसी की नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों के दौरान उनके नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए उनकी भूमिका पर बनी डॉक्यूमेंट्री का भारत समेत कई देशों में विरोध हुआ था। भारत में इसे बैन कर दिया गया था। इस डॉक्यूमेंट्री को या उसके कुछ हिस्सों को ट्विटर से भी हटा दिया गया था। इस पर बीबीसी रिपोर्टर ने एलन से सवाल पूछा। बीबीसी रिपोर्टर ने एलन से पूछा कि क्या उन्होंने भारत सरकार के कहने पर यह फैसला लिया था?
बीबीसी रिपोर्टर के सवाल पर एलन मस्क ने जवाब देते हुए कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। भारत में सोशल मीडिया को लेकर बनाए गए नियम बेहद कड़े हैं। हम किसी देश के कानून के खिलाफ नहीं जा सकते। अगर हमारे सामने दो रास्ते हो – या तो हमारे कर्मचारियों को जेल जाना पड़े, या फिर हम उस देश के कानून मानें तो जाहिर सी बात है हम उस देश के कानून मानेंगे। बीबीसी भी यही करेगा।”
Previous articleएनकाउंटर के बाद गुलाम की मां बोली- मैं उसका शव नहीं लूंगी, UP STF ने सही किया…
Next articleअतीक ने कबूला जुर्म, बोला- हमारे नाम का खौफ खत्म हो रहा था इसलिए उमेश पाल को मारा