आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब सिर्फ एक महीने का समय शेष है। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट के इस महाकुंभ का भव्य शुभारंभ होगा। बीसीसीआई की चयन समिति ने इससे पहले भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका के कैंडी में बीसीसीर्आ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय टीम की घोषणा की है। आइये जानते हैं बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने कौन से 15 खिलाडि़यों को टीम स्क्वॉड में शामिल किया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
– 11 अक्टूबर- भारत बनाम अफगानिस्तान (दिल्ली)
– 14 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान (अहमदाबाद)
– 19 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश (पुणे)
– 22 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड (धर्मशाला)
– 2 नवंबर- भारत बनाम श्रीलंका (मुंबई)
– 5 नवंबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलकाता)
– 12 नवंबर- भारत बनाम नीदरलैंड (बेंगलुरु)