BCCI ने दिग्गज फास्ट बॉलर झूलन को बेहतरीन इंटरनेशनल करियर के लिए बधाई दी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार यानी आज दिग्गज फास्ट बॉलर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन करियर के लिए बधाई दी. अपने दो दशक के इंटरनेशनल  करियर में इंडिया की कप्तानी करने वाली गोस्वामी ने शनिवार को लॉर्डस में इंग्लैंड के विरुद्ध एकदिवसीय श्रृंखला के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया, जिसमें इंडिया ने इंग्लैंड पर 3-0 से जीत अपने नाम की.
20 सालों से ज्यादा के इंटरनेशनल करियर में वूमेंस क्रिकेट में झूलन गोस्वामी ने साल  2002 में चेन्नई में इंग्लैंड के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 12 टेस्ट, 204 एकदिवसीय और 68 टी20 में इंडिया को रिप्रेजेंट किया और सभी फॉर्मेट में 355 विकेट अपने नाम किए. वूमेन इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बॉलर द्वारा सबसे अधिक विकेट दर्ज है

BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा, “झूलन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के साथ, एक युग का अंत हो गया है. उन्होंने इंडिया को रिप्रेजेंट करने में बहुत गर्व महसूस किया और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट को आगे बढ़ाया क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट को गौरव के साथ सेवाएं दी.”
उन्होंने आगे  कहा, “वो भारत की गेंदबाजी आक्रमण की अगुआ रही थीं और उनके कारनामे वर्तमान और उभरते क्रिकेटरों को प्रेरित करते रहेंगे. खेल में उनका योगदान अविश्ववसनीय रहा है जबकि मैदान पर उनकी प्रेरक उपस्थिति को याद किया जाएगा, उनकी उपलब्धियां आगामी महिला क्रिकेटर्स को प्रेरित करती रहेंगी.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles