भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार यानी आज दिग्गज फास्ट बॉलर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन करियर के लिए बधाई दी. अपने दो दशक के इंटरनेशनल करियर में इंडिया की कप्तानी करने वाली गोस्वामी ने शनिवार को लॉर्डस में इंग्लैंड के विरुद्ध एकदिवसीय श्रृंखला के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया, जिसमें इंडिया ने इंग्लैंड पर 3-0 से जीत अपने नाम की.
20 सालों से ज्यादा के इंटरनेशनल करियर में वूमेंस क्रिकेट में झूलन गोस्वामी ने साल 2002 में चेन्नई में इंग्लैंड के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 12 टेस्ट, 204 एकदिवसीय और 68 टी20 में इंडिया को रिप्रेजेंट किया और सभी फॉर्मेट में 355 विकेट अपने नाम किए. वूमेन इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बॉलर द्वारा सबसे अधिक विकेट दर्ज है
Records galore 🔝
A legacy to be proud of 👍
Thank you @JhulanG10 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/Ib4knV2eyn
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 24, 2022