इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने 36वें प्रेसिडेंट के नाम की घोषणा कर दी है. साल 1983 विश्व कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकने वाले रोजर बिन्नी (Roger Binny) अब सौरव गांगुली की जगह नए प्रेसिडेंट हैं. मंगलवार यानी आज मुंबई में हुई वार्षिक आम बैठक (AGM) में बिन्नी को निर्विरोध प्रेसिडेंट निर्वाचित किया गया है . बिन्नी बोर्ड में सौरव गांगुली का स्थान लेंगे, गांगुली ने तीन वर्ष का अपना कार्यकाल हाल ही में समाप्त किया है. इसके अतिरिक्त अपने बीते कार्यकाल में ट्रेजरार रहे अरुण धूमल (Arun Dhumal) को इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है. वह बृजेश पटेल का स्थान लेंगे.
He (Roger Binny) is a nice man. I have played a lot of cricket with him and we have fond memories. No discussions took place on the ICC chairman post today, the board will decide later: Former Cricketer Mohammad Azharuddin pic.twitter.com/OQSIX1DYgP
— ANI (@ANI) October 18, 2022
सौरव गांगुली अब एक बार फिर बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) में प्रेसिडेंट पद का इलेक्शन लड़ेंगे. बिन्नी के अतिरिक्त बोर्ड के जो दूसरे अफसर हैं उनके नाम इस प्रकार हैं- जय शाह सेक्रेट्री पद पर बने रहेंगे. आशीष शेलार नए ट्रेजरर नियुक्त हुए हैं, राजीप शुकला (वाइस प्रेसिडेंट) और देवाजीत सेकिया (को-सेक्रेट्री) बने हैं
We have not decided anything on ICC Chairman post yet. As a tradition all the members have authorised the office bearers to take a call on that, we are still to nominate our members for apex council. ICC elections are still far away: BCCI Vice President Rajiv Shukla pic.twitter.com/ZGSdv3Q9Ce
— ANI (@ANI) October 18, 2022
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सौरव गांगुली की अध्यक्षता में ट्रेजरार का पद संभालने वाले अरुण धूमल को इंडियन प्रीमियर लीग का कमिश्नर बनाया है, जो आगामी माह 70 साल के हो रहे बृजेश पटेल का स्थान लेंगे.