BCCI President 2022: बीसीसीआई ने रोजर विन्नी को नियुक्त किया नया प्रेसिडेंट,अरुण धूमल बने आईपीएल कमिश्नर

BCCI President 2022: बीसीसीआई ने रोजर विन्नी को नियुक्त किया नया प्रेसिडेंट,अरुण धूमल बने आईपीएल कमिश्नर

इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने 36वें प्रेसिडेंट के नाम की घोषणा कर दी  है. साल 1983 विश्व  कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकने वाले रोजर बिन्नी (Roger Binny) अब सौरव गांगुली की जगह नए प्रेसिडेंट हैं. मंगलवार यानी आज मुंबई में हुई वार्षिक आम बैठक (AGM) में बिन्नी को निर्विरोध प्रेसिडेंट निर्वाचित किया गया है . बिन्नी बोर्ड में सौरव गांगुली का स्थान लेंगे, गांगुली ने तीन वर्ष का अपना कार्यकाल हाल ही में समाप्त किया है. इसके अतिरिक्त अपने बीते कार्यकाल में ट्रेजरार रहे अरुण धूमल (Arun Dhumal) को इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है. वह बृजेश पटेल का स्थान लेंगे.

सौरव गांगुली अब एक बार फिर बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) में प्रेसिडेंट पद का इलेक्शन लड़ेंगे. बिन्नी के अतिरिक्त बोर्ड के जो दूसरे अफसर हैं उनके नाम इस प्रकार हैं- जय शाह सेक्रेट्री पद पर बने रहेंगे. आशीष शेलार नए ट्रेजरर नियुक्त हुए हैं, राजीप शुकला (वाइस प्रेसिडेंट) और देवाजीत सेकिया (को-सेक्रेट्री) बने हैं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सौरव गांगुली की अध्यक्षता में ट्रेजरार का पद संभालने वाले अरुण धूमल को इंडियन प्रीमियर लीग का कमिश्नर बनाया है, जो आगामी माह 70 साल के हो रहे बृजेश पटेल का स्थान लेंगे.

Previous articleबिलकिस बनो केस में 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ वाली याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में 29 नवंबर को सुनवाई
Next articleदिल्ली दंगा केस में कोर्ट ने उमर खालिद की बेल अपील को किया रद्द, कहा – केस में कोई मेरिट नहीं दिखती !