Thursday, April 3, 2025

World Cup 2019 से पाकिस्तान को बाहर करने के लिए BCCI ने लिखा पत्र

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ICC Cricket World cup 2019 में इंडिया-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होगा या नहीं इस बात को लेकर देशभर में विवाद छिड़ गया है. वहीं मामले में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सख्त रुख अपना लिया है.

सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड ने इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखकर इस साल इंग्लैंड और वेल्स में होने जा रहे वर्ल्ड कप से पाकिस्तानी टीम को बाहर का दरवाजा दिखाए जाने की मांग रखी है. रिपोर्ट के मुताबिक, COA चेयरमैन विनोद राय ने BCCI के सीईओ राहुल जौहरी से ICC को खत लिखने के लिए कहा है. आगे की रणनीति को लेकर शुक्रवार को BCCI के सीईओ खेल प्रशाशकों की समिति (COA) के साथ बैठक भी कर सकते हैं.

आपको बता दें कि जम्मू के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद से ही इंडियन क्रिकेट टीम के तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलने की इच्छा जाहिर की है. दरअसल, पड़ोसी देश द्वारा लगातार अपनी जमीन पर आतंकियों को फलने-फूलने का मौका दे रहा है जिसके चलते ख्लिाड़ियों ने यह कदम उठाया है. वहीं वर्ल्ड कप में भारत को 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान से मैच खेलना है.

इस बीच बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अगर सरकार वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच नहीं चाहेगी तो यह मैच नहीं खेला जाएगा. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद ही पूरी दुनिया पाकिस्तान की निंदा कर रही है. यहां तक कि भारत में कई क्रिकेट संघों ने अपने स्टेडियम से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें तक हटा दी हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles