B’day Special- आखिर किस हादसे ने प्रीति जिंटा के जीवन काे पलट कर रख दिया था?

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में ना सिर्फ अपने शानदार अभिनय बल्कि अपनी खूबसूरती से सबकाे दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा का जादू आज भी दर्शकाें के दिलाे पर छाया हुआ है। बताते चलें कि आज प्रीति जिंटा अपना 44 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ताे आइए आपकाे बताते हैं प्रीति जिंटा के जीवन से जुड़ा एक डरावना किस्सा।

बचपन में छीन गया था पिता का साया-

डिपंल गर्ल प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 काे शिमला में एक सेना अधिकारी दुर्गानंद जिंटा के घर हुआ। लेकिन जब प्रीति 13 साल की थीं, ताे इनके सिर से पिता का साया छिन गया। एक कार दुर्घटना में इनके पिता की माैत हाेने के बाद इनकी मां भी एक साल तक बीमार पड़ गईं थीं। लेकिन हर वक्त खुश नजर आने वाली प्रीति के ऊपर उस समय घर की सारी जिम्मेदारियां आन पड़ी। इन्हाेंने अपने दाेनाें बड़े भाईयाें दीपांकर और मनीष के साथ अपने उस दाैर काे बहुत मुश्किल से बिताया।

बताते चलें कि प्रीति ने शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी बोर्डिग स्कूल में शिक्षा ग्रहण की। वहां भले ही ये अकेलेपन में रहीं, लेकिन इन्हें स्कूल में कई अच्छे दाेस्त भी मिले। प्रीति पढ़ाई में बेहद हाेशियार थीं इसी के साथ इन्हें बास्केटबॉल खेलना बेहद पसंद था। वहीं जब प्रीति ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर इंग्लिश में ऑनर्स भी किया। प्रीति जिंटा इंडस्ट्री की सबसे पढ़ी लिखी अभिनेत्री हैं इन्हाेंने सायकोलॉजी में एमए की डिग्री भी प्राप्त की।

जानकारी के लिए बता दें कि फिल्माें से पहले प्रीति जिंटा एक ल‍िर‍िल के मशहूर ऐड में नजर आईं थीं। इस ऐड के कारण प्रीति जिंटा काे पहचान मिली। इसके बाद इन्हें निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म दिल से दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान और मनीषा कोइराला के साथ काम करने का माैका मिला। इस फिल्म में प्रीति का किरदार भले ही छाेटा था लेकिन इन्हाेंने अपने उस किरदार से दर्शकाें के दिलाे पर अपनी छाप छाेड़ डाली था। इसके बाद प्रीति जिंटा ने उसी साल फिल्म साेल्जर से बाॅबी देओल के साथ काम किया जिसे दर्शकाें ने खूब सराहा। इसके बाद प्रीति जिंटा कई बड़ी फिल्माें में नजर आईं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles