PM मोदी का विपक्ष को सलाह, कहा- ‘हार का गुस्सा संसद में मत निकालना’

PM मोदी का विपक्ष को सलाह, कहा- ‘हार का गुस्सा संसद में मत निकालना’

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो गया है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन जब प्रधानमंत्री लोकसभा पहुंचे तो NDA के सांसदों ने उनका ताली बजाकर लोकसभा में स्वागत किया। लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों को अब समझना होगा कि सदन में चुनावी हार का गुस्सा निकालने के बजाय काम करना चाहिए।

संसद की कार्यवाही में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों को अब समझना होगा कि सदन में चुनावी हार का गुस्सा निकालने के बजाय काम करना चाहिए। मेरी सलाह है कि आपको नकारात्मकता छोड़कर, सकारात्मकता को अपनाना होगा तभी जनता फिर से मौका देगी।

इस दौरान पीएम मोदी ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने दिखा दिया है कि विकास के आगे नकारात्मकता हमेशा फेल होगी। जो देश हित में सोचता है, उसके साथ हमेशा जनता रहती है।

सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए एक भारी विधायी एजेंडा पेश किया है, जिसमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए प्रमुख विधेयक, निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए एक रूपरेखा प्रदान करने से संबंधित विधेयक शामिल है। संसद में ‘सवाल पूछने के लिए पैसे लेने’ से संबंधित शिकायत पर मोइत्रा को निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश करने वाली लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध है।

बता दें कि विपक्ष के नेता सोमवार से शुरु हो रहे संसद की शीतकालीन सत्र में शामिल होने से पहले एक बैठक करेंगे। यब बैठक कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जन खड़गे के संसद में मौजूद ऑफिस में होगा। यहां वह सरकार को घेरने के लिए अपनी रणनीतियों को नए सिरे से तैयार करेंगे। वहीं, शीतकालीन सत्र के बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘अगर विपक्ष संसद को बाधित करता है तो उसे रविवार से भी बुरे नतीजों का सामना करना पड़ेगा।’

Previous articleतेलंगाना में वायुसेना का ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत
Next articleसभी राज्यों में बढ़ा भाजपा का वोट प्रतिशत, जानिए कहां कितनी हुई बढ़ोतरी