बंगाल: मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश में हुई है हत्या

मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर
मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को मुर्शिदाबाद में ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और हत्या की बजह सामने आगई है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, उसकी इस हत्याकांड में कथित संलिप्तता है। मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि आरोपी का नाम उत्पल बेहरा है। जो पेशे से राजमिस्त्री है। मुर्शिदाबाद के एसपी मुकेश कुमार ने कहा कि, आरोपी को पुलिस ने मंगलवार सुबह सागरडिघी के सहापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

आपको बतादें कि, 8 अक्टूबर को दूर्गा पूजा के दौरान मुर्शिदाबाद में रहने वाले 35 साल के अध्यापक, उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी और आठ साल के बेटे अंगन की हत्या कर दी गई थी। घटना को तब अंजाम दिया गया जब दुर्गा पूजा का उत्सव मनाया जा रहा था। प्रकाश और उसकी पत्नी को चाकू से घोंप कर मारा गया था, वहीं उसके बेटे को तौलिये से गला घोंटकर हत्या की गई थी। बीजेपी ने पाल को आरएसएस का कार्यकर्ता बताया था।

पुलिस का कहना है कि, यह पबरा मामला पैसे के लेन-देन का है। आरोपी बेहरा ने पाल को दो जीवन बीमा पॉलिसी के पैसे दिए थे। हालांकि, पाल ने एक बीमा पॉलिसी की रिसिप्ट दे दी थी, परन्तु दूसरी पॉलिसि का उन्होने रसीद नहीं दिया था। इसे लेकर पिछले कुछ सप्ताह से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। यहां तक कि पाल ने आरोपी की बेइज्जती भी की थी। इसी अपमान का बदला लेने के लिए बेहरा ने उसकी हत्या करने का फैसला लिया।

पुलिस ने दावा किया कि बेहरा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बता दें कि पाल और उसके परिवार की हत्या के बाद आरोपी ने बंगाल में बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोला था।

Previous articleपीएमसी में फंसे थे 90 लाख रुपए, हार्ट अटैक से हुई खाताधारक की मौत
Next articleपीएम मोदी: आप मुझे चाहे जो भी कह लें, लेकिन हिंदुस्तान की पीठ में छुरा मत घोंपिए