केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और मौजूदा सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्त होकर और उसे बढ़ावा देकर न केवल राज्य बल्कि पूरे देश को शर्मसार किया है। मध्य कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “सत्तारूढ़ दल और राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहित स्कूली नौकरियों, राशन वितरण, कोयला और पशु तस्करी जैसे भ्रष्टाचार के कई मामलों ने न केवल पश्चिम बंगाल को शर्मसार किया है, बल्कि देश के लिए भी शर्म की बात है। भ्रष्टाचार के अलावा, पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा और अवैध घुसपैठ के मामले भी तृणमूल कांग्रेस के शासन के दौरान आसमान छू गए हैं।” बता दें कि यह रैली मनरेगा के तहत 100 दिन की नौकरी योजना के कार्यान्वयन में अनियमितताओं के विरोध में आयोजित की गई थी।
Hon’ble Mr. Shah- Bengalis eat fish, not dhoklas.
You played CAA card in LS 2019. But CAA passed in parliament in Dec 2019, got presidential assent in Jan 2020 – yet your govt hasn’t notified rules for implementation in 4 years. And again you shouting CAA?
Bhai Vote Nai!— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 29, 2023