अमित शाह पर टीएमसी सांसद महुआ ने कसा तंज, कहा- ‘बंगाली मछली खाते हैं, ढोकला नहीं’

अमित शाह पर टीएमसी सांसद महुआ ने कसा तंज, कहा- ‘बंगाली मछली खाते हैं, ढोकला नहीं’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और मौजूदा सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्त होकर और उसे बढ़ावा देकर न केवल राज्य बल्कि पूरे देश को शर्मसार किया है। मध्य कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “सत्तारूढ़ दल और राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहित स्कूली नौकरियों, राशन वितरण, कोयला और पशु तस्करी जैसे भ्रष्टाचार के कई मामलों ने न केवल पश्चिम बंगाल को शर्मसार किया है, बल्कि देश के लिए भी शर्म की बात है। भ्रष्टाचार के अलावा, पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा और अवैध घुसपैठ के मामले भी तृणमूल कांग्रेस के शासन के दौरान आसमान छू गए हैं।” बता दें कि यह रैली मनरेगा के तहत 100 दिन की नौकरी योजना के कार्यान्वयन में अनियमितताओं के विरोध में आयोजित की गई थी।

शाह में यहां लोगों से कहा, “अगर 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार को सत्ता में आना है तो इसके बीज 2024 के लोकसभा चुनाव में बोने होंगे। इसलिए मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से 2024 में पश्चिम बंगाल में अधिकतम संख्या में भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने और नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधान मंत्री बनाने का आह्वान करता हूं। याद रखें, पश्चिम बंगाल का विकास प्रधान मंत्री का मुख्य फोकस है।” नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री इसका कितना भी विरोध करें, सीएए किसी भी कीमत पर लागू किया जाएगा।

अमित शाह द्वारा सीएए पर दिए गए बयान के बाद पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में फंसी महुआ मोइत्रा ने कहा, “माननीय श्री शाह- बंगाली लोग मछली खाते हैं, ढोकला नहीं। आपने लोकसभा 2019 में सीएए कार्ड खेला। लेकिन सीएए दिसंबर 2019 में संसद में पारित हुआ, जनवरी 2020 में राष्ट्रपति की मंजूरी मिली – फिर भी आपकी सरकार ने 4 वर्षों में कार्यान्वयन के लिए नियमों को अधिसूचित नहीं किया है। और आप फिर से सीएए चिल्ला रहे हैं?”
Previous articleUP के इस नगर निगम में इंडिया की जगह भारत शब्द होगा प्रयोग
Next articleकोहरे की वजह से 91 दिन तक 25 ट्रेनें रद्द, देखिए पूरी लिस्ट