Friday, April 4, 2025

bengaluru tech summit: बैंगलूरू टेक समिट का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ,ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 40 वें नबर पर

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु टेक सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में इस वर्ष हिंदुस्तान 40 वें स्थान पर पहुंच गया है। 2015 में यह 81 वें नंबर पर था। यह सफलता भारतीय प्रतिभा के बलबूते मिली है।

प्रधानमंत्री ने अपने पूर्व रेकॉर्डेड स्पीच में कहा कि बेंगलुरु इंडिया के इनोवेशन इंडेक्स में पहले स्थान पर है। बेंगलुरु टेक्नोलॉजी का हब है। यह एक समावेशी और नवोन्मेषी शहर है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की तादाद डबल हो गई है। अब हम विश्व में तीसरे स्थान पर हैं। यह भारतीय प्रतिभा के दम पर ही संभव हो सका है।

प्रधानमंत्री ने टेली कांफ्रेंसिंग के जरिए से बेंगलुरु टेक समिट (बीटीएस-22) के सिल्वर जुबली सीजन का उद्घाटन किया। यह एशिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी सम्मेलन है। कर्नाटक के IT मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कहा, बेंगलुरु पैलेस ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस तीन दिन चलाने वाले सम्मेलन में नौ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और 20 से ज्यादा प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा। 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles