केवल 111 रुपये देकर घर लायें बिना बिजली से चलने वाले वाटर प्यूरीफायर!

बाजार में वाटर प्यूरीफायर की एक बड़ी रेंज आपको खूब देखने को मिल जायेगी, जहां हर बजट और जरूरत के हिसाब से आपको प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे।लेकिन आज आपको हम आपको बिना बिजली से चलने वाले वाटर प्यूरीफायर बताने जा रहे हैं जो बिना बिजली के एक दम शुद्ध पानी देने का भी भरोसा देते हैं। इसलिए हम इस रिपोर्ट में आपके लिए सबसे किफायती ऐसे ही मॉडल लेकर आये हैं जिनकी कीमत 3000 रुपए से भी कम है।

बिना बिजली से चलने वाले वाटर प्यूरीफायर सेगमेंट में आप Kent का गोल्ड स्मार्ट 7- लिटर नॉन-इलेक्ट्रिक UF वाटर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं। यह मॉडल आपको हाई-क्वालिटी अनब्रेकेबल ABS फ़ूड ग्रेड से बना हुआ है। इसमें UF टेक्नोलॉजी भी मिल जाती है। यह 20 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है जिसमें 7 लीटर अनफ़िल्टर्ड पानी और नीचे के टैंक में 13 लीटर फिल्टर्ड पानी आपको मिल जाता है। यह प्रोडक्ट आपको 3 स्टेज प्यूरीफिकेशन मिलता है। इसमें लगा मेम्ब्रेन 4000 लीटर तक पानी साफ़ करने की क्षमता रखता है।

यह पारदर्शक टैंक के साथ आता है जिसे आप यह देख पायेंगे कि टैंक में कितना पानी है। यह वाटर प्यूरीफायर पानी साफ़ करने के लिए किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करता। अमेजन इंडिया पर आप इसे 2,799 रुपये से कम कीमत खरीद सकते हैं, साथ ही कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है। आप इसे 134 रुपए की EMI पर भी घर ला सकते हैं।

TATA स्वच्छ नॉन वाटर प्यूरीफायर भी एक अच्छा ऑप्शन है जोकि 18 लीटर क्षमता के साथ आता है। यह ABS फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक से बना हुआ है। इसमें लगी UFH कार्ट्रिज 6000 लीटर तक पानी साफ़ करने में सक्षम है। यह बिना बिजली के पानी को साफ़ करता है, साथ ही यह किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं करता।

इसमें भी ट्रांसपेरेंट टैंक मिलता है। इसके ऊपर और नीचे के पार्ट को अलग करके खुद ही घर में क्लीन भी कर सकते हैं। इस मॉडल की कीमत अमेजन इंडिया पर कीमत 2,649 रुपये है और इस पर 6 महीने की वारंटी भी मिल रही है। आप इसे 127 रुपए की EMI पर भी घर ला सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles