यूपी रोडवेज और उत्तराखंड रोडवेज के बीच आज एक समझौता होने जा रहा है, जिसके अंतर्गत अब यूपी और उत्तराखंड की रोडवेज बसें दोनों राज्यों के लाख किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में आ-जा सकेंगी. दोनों परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. सीएम योगी के सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे ये अन्तर्राज्यीय समझौता होगा.
ये भी पढ़ेः अयोध्या विवाद: राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज से अहम सुनवाई
तय हुए समझौते में उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के बीच डेढ़ दर्जन मार्गो पर रोडवेज बस संचालन की तैयारी है. बात मौजूदा समय की करें तो अभी उत्तराखंड जा रही और उत्तराखंड से यूपी आ रही बसों का संचालन अस्थाई परमिट के आधार पर हो रहा है. ऐसे में जब परमिट खत्म हो जाता था तो एक-दूसरे राज्यों की प्रवेश सीमा पर ही बसों को रोक दिया जाता था, जिसके चलते दिक्कत यात्रियों को उठानी पड़ती थी, लेकिन अब इस समझौते के बाद ऐसी दिक्कत दूर हो जाएगी और सफर सुगम हो जाएगा.