अगर आपको भी लाइव सेक्स देखने का शौक है तो सावधान हो जाइये। कहीं ऐसा ना हो थोड़ी देर का मजा आपके लिए सजा बन जाए। दरअसल, CAM4 नाम की एडल्ट वेबसाइट पर लाइव सेक्स देखने के चक्कर में लाखों यूजर्स का डेटा हैक कर लिया गया है। साइबर सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। बतादें कि CAM4 वेबसाइट ‘फ्री लाइव सेक्स कैम’ को ऐडवर्टाइज करता है।
द नेक्स्ट वेब की रिपोर्ट के अनुसार, लीक हुए डेटा में यूजर का नाम, ईमेल, पेमेंट डीटेल, आईपी अड्रेस के अलावा बातचीत का डेटा भी शामिल है। हैकर्स ने 16 मार्च से अब तक करीब 7TB (7000GB) डेटा चुराया है। सीनियर रिसर्चर अनुराग सेन बताते हैं कि इस डेटाबेस में 10.88 बिलियन (1.88 हजार करोड़) रिकॉर्ड मौजूद हैं, जिनमें सर्वर लॉग, पासवर्ड हैश और कस्टमर इन्फर्मेशन शामिल हैं।
क्रेडिट कार्ड और अकाउंट डिटेल भी शामिल
रिपोर्ट में और भी हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। कई ऐसे रिकॉर्ड मिले हैं, जिनमें यूजर का पूरा नाम, क्रेडिट कार्ड टाइप और अमाउंट की डीटेल शामिल है। रिसर्चर्स को यूजर्स का यूजरनेम के अलावा ईमेल्स की डीटेल और CAM4 से की गई बातचीत का चैट ट्रांसक्रिप्ट मिला है।
हैकर्स इन डेटा का इस्तेमाल फिशिंग अटैक और साइबर एक्सटॉर्शन के लिए करते हैं। रिसर्चर्स डेटा लीक का तो पता लगा पाने में सफल रहे हैं हालांकि ये अभी तक नहीं पता चला सका है कि हैकर्स ने इस डेटा का क्या इस्तेमाल किया है।