उत्तर प्रदेश के जनपदभदोही के ओराई में रविवार की रात दुर्गापूजा पंडाल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, आग में झुलसे गंभीर लोगों को इलाज के लिए BHU के लिए रेफेर कर दिया गया था। मंगलवार की शाम जनपद भदोही के डीएम गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार पीड़ितों की सेहत का जायजा लेने के लिए बीएचयू इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।
जहां उन्होंने चीफ मेडिकल ऑफिसर केके गुप्ता, आयुर्वेदिक विभाग के प्रोफेसर सुशील कुमार के साथ पीड़ित लोगों का हाल जाना और पीड़ितों के परिजनों से भेट कर बेहतर उपचार का विश्वास दिलाया । पत्रकारों से बात करते हुए DM गौरांग राठी ने बताया कि, हमने BHU और ट्रामा सेंटर दोनों जगह में मरीजों को देखा और परिजनों से बात की .
उन्होंने कहा कि,हम सभी जानते हैं कि BHU राज्य का ही नहीं पूरे भारत का बेहतरीन अस्पताल है। पहले दिन से निरंतर यहां पर चिकित्सक लगे हुए हैं, परिजनों ने भी इस बात की प्रशंसा की है। हमारी ओर से भी यह प्रयास किया गया है की मेडिकल तो सब चिकित्सक देखेंगे लेकिन जो उपचार का खर्चा है उसके बारे में बात हो गई है वह सब भदोही से अरेंज करेंगे।