बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान है. भगवान गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर दुखों को हरते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. कोई भी शुभ कार्य करने से पूर्व श्रीगणेश जी की पूजा की जाती है. विधि पूर्वक गणेश जी की पूजा करने से समस्त परेशानियां दूर होकर धन की प्राप्ति होती है.
शास्त्रों के अनुसार
भगवान गणेश को सभी दुखों का पालनहार माना जाता है. भगवान गणेश स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ प्रदान करने वाले है. गणेश जी भक्तों की बाधा, संकट, रोग-दोष तथा दरिद्रता को दूर कर समृद्धि प्रदान करते हैं. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि भगवान गणेश की विशेष पूजा का दिन बुधवार है. कहा जाता है कि बुधवार को गणेश जी की पूजा सही तरीके से करने से हर समस्या का हल हो जाता है.
अपनाएं ये तरीका
विधि पूर्वक स्नान ध्यान के से साथ साथ भगवान गणेश को घी और गुड़ का भोग लगाएं. भोग लगाने के बाद घी और गुड़ को गाय को खिला दें. ऐसा करने से घर में धन व खुशहाली आती है. अगर घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है, तो घर के मंदिर में सफेद रंग के गणपति की स्थापना करनी चाहिए. इससे सभी प्रकार की बुरी शक्तियों का नाश होता है.
हनुमान जी की तरह गणेश जी का श्रृंगार भी सिंदूर से ही किया जाता है, इससे प्रसन्न होकर गणेश जी समस्त परेशानियां दूर करते हैं. यदि किसी व्यक्ति का बुध ग्रह खराब चल रहा हो तो उसे किसी मंदिर में जाकर हरे मूंग को दान करना चाहिए. इससे बुध ग्रह का दोष शांत होता है. बुद्धवार के दिन सुबह स्नान कर भगवान गणेश के मंदिर में जा कर उन्हें दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें. ऐसा करने से कार्यों के जल्द ही शुभ फल मिलने लगेंगे.
दूर होगी हर परेशानी
अगर आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं और काम नहीं हो रही है तो बुद्धवार के दिन किसी हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश से अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें. इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगी.
तंत्र क्रिया से मुक्ति
यदि आप किसी तरह की तंत्र क्रिया से पीड़ित है तो बुद्धवार के दिन घर में श्वेतार्क गणपति ( सफेद आंकडे की जड़ से बनी गणपति) की स्थापित करना चाहिए. ऐसा करने से सभी प्रकार की तंत्र शक्ति का नाश हो जाता है व ऊपरी हवा का असर भी नहीं होता.
जल्द होगा विवाह
किसी कन्या का विवाह नहीं हो पा रहा है तो वह कन्या बुधवार को विवाह की कामना के साथ भगवान गणेश को मालपुए का भोग लए तो शीघ्र ही उसका विवाह हो जाता है. यदि किसी युवक के विवाह में कठिनाई आ रही हैं तो वह भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं तो उसका विवाह भी जल्दी हो जाता है.
सुख समृद्धि में वृद्धि
बुधवार को भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने से यथाशीघ्र गणेश जी प्रसन्न होते है और सुख समृद्धि, धन धान्य में वृद्धि कर दरिद्रता दूर करते हैं.