भागवत बोले- 90 साल से संघ है निशाने पर है, लेकिन चिंता की कोई बात नही

नागपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि संघ को पिछले 90 सालों से निशाना बनाया जा रहा है।लेकिन इसमें चिंता की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि समाज एक है और हमेशा रहेगा। भागवत सोमवार को नागपुर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। संघ प्रमुख ने अपनी बात में यह भी जोड़ा कि वो कोई ‘राजनीतिक व्यक्ति’ नहीं हैं। इसके अलावा संघ के सह सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने मीडिया ने बातचीत में कहा कि वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग में कुछ भी गलत नहीं है।

मतदान के बाद मीडिया कर्मियों ने संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर को भारत रत्न देने की मांग के मुद्दे को लेकर संघ पर साधे जा रहे निशाने के बारे में सवाल किया था। भागवत ने जवाब में कहा कि हमें पिछले 90 सालों से निशाना बनाया गया है। इसलिए, चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि समाज एक है और हमेशा एक रहेगा। यह राजनीति है और यह सब इसका हिस्सा है। लेकिन समाज एक है और हमेशा एक रहेगा।

महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनावों के परिणाम को लेकर भी सवाल भागवत से पूछा गया। इसपर उन्होंने कहा कि वो खुद को कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं मानते, तीन दिन बाद चुनाव के नतीजे आ जाएंगे और तब सभी को इस बारे में पता चल जाएगा। भागवत ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि यह नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वह अपने लिए जनप्रतिनिधि का चुनाव करें। हम सौ फीसदी मतदान पर जोर देते हैं। लोग मुद्दों को लेकर मतदान करें, किसी व्यक्ति विशेष या माहौल को लेकर नहीं।

संघ के श सरकार्यवाह भैया जी जोशी ने भी नागपुर में मतदान किया। वीडी सावरकर को भारत रत्न देने की मांग पर उन्होंने उलटा सवाल किया कि -इसमें गलत क्या है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles